सिर्फ बेटियां ही नहीं बेटे भी पराए होते हैं !
उठकर पानी तक ना पीने वाले...आज अपने कपड़े खुद धो लेते हैं
वह जो कल तक घर के लाडले थे आज अकेले में रोते हैं !
सिर्फ बेटियां ही नहीं बेटे भी पराए होते हैं
पापा के डांटने पर अम्मी को शिकायत लगाने वाले अब जमाने के नखरे सहते हैं !
खाने में सौ नखरे करने वाले अब कुछ भी खा लेते हैं
अम्मी के बाजू पर सर रखकर सोने वाले अब बगैर बिस्तर के ही सो लेते हैं !
बहन को छोटी-छोटी बात पर तंग करने वाले अब बहन को याद करके रोते हैं
सिर्फ बेटियां ही नहीं बेटे भी पराए होते हैं !
यह उन बेटों के लिए जो घर की जिम्मेदारियों की वजह से घर से दूर रहते हैं और वह मजबूत बनते रहते हैं जमाने के सामने !
अगर सहमत हो तो इसे आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ll
#visionclassesofficial
Comments
Post a Comment