International Brother's Day 2023 : अंतर्राष्ट्रीय भाई दिवस की कब हुई शुरुआत, जानें इतिहास और इससे जुड़ी रोचक बातें
International Brother's Day 2023 : अंतर्राष्ट्रीय भाई दिवस की कब हुई शुरुआत, जानें इतिहास और इससे जुड़ी रोचक बातें
International Brother's Day 2023 : 24 मई 2023 को पूरी दुनिया में ब्रदर्स डे 2023 (Brother's Day 2023) को अलग-अलग तरीकों से मनाया जा रहा है। इस दिन को मदर्स डे और फादर्स डे की ही तरह सेलिब्रेट किया जाता है। आमतौर पर ब्रदर्स डे (Brother's Day) को मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। ब्रदर्स डे को मनाने से पहले लोग अक्सर गूगल पर अपने भाईयों को ब्रदर्स डे (Brother's Day) की शुभकामनाएं (Brother's Day Wishes), ब्रदर्स डे की फोटो (Brother's Day Photo),ब्रदर्स डे का स्टेटस (Brother's Day Status) को सर्च करते हैं और दोस्तों, रिश्तेदारों में शेयर करते हैं। इसलिए आज हम आपको ब्रदर्स डे (Brother's Day) यानि भाई दिवस की कब शुरुआत हुई, इसका इतिहास और ब्रदर्स डे से जुड़ी रोचक बातें (Brother's Day Celebrate Start date History and interesting Facts) बता रहे हैं।
ब्रदर्स डे का इतिहास (Brother's Day History)
ब्रदर्स डे (Brother's Day) को मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। अमेरिका के अलबामा शहर में रहने वाले के सी डैनियल रोड्स नामक शख्स ने पहली बार ब्रदर्स डे को मनाने की शुरुआत की थी। तब से हर साल 24 मई को ब्रदर्स डे पर भाईयों को स्पेशल फील करवा कर उनके प्रति सम्मान जताया जाता है।
ब्रदर्स डे से जुड़ी रोचक बातें (Brother's Day Interesting Facts)
1. लोग अप्रैल के महीने में मनाए जाने वाले सिबलिंग डे के साथ अक्सर ब्रदर्स डे को मिक्स करके देखते हैं। जबकि ये दोनों ही दिन अलग-अलग महत्व रखते हैं।
2.ब्रदर्स डे पर सिर्फ सगे भाईयों के लिए ही नहीं बल्कि सौतेले भाईयों के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है।
3.ब्रदर्स डे पर आप भाईयों ही नहीं मुहंबोले यानि दोस्त या किसी रिश्ते में भाई समान व्यक्ति को भी इस दिन स्पेशल फील करवाया जा सकता है।
4. कई शोध में पाया गया है कि जिन लड़कियों का भाई होता है। उन लड़कियों का कॉन्फिडेंस लेवल अन्य लड़कियों के मुकाबले ज्यादा होता है। वो आसानी से अनजान लोगों से इंटररेक्ट कर पाती हैं।
5. ब्रदर्स डे को सिर्फ भाई-बहन ही नहीं बल्कि दो भाई भी आपस में सेलिब्रेट कर सकते हैं। जिसमें एक-दूसरे को सपोर्ट और गाइडेंस देने के लिए स्पेशल तरीकों से थैंक यू (Thank You) बोल सकते हैँ।
Md. Shamim
Comments
Post a Comment