Class-10 Science- रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण अति लघूत्तरात्मक प्रश्न - प्रश्न - 1 आयरन सल्फेट के विलयन में कॉपर का तार डुबाने पर क्या अभिक्रिया होगी ? उत्तर - कोई अभिक्रिया नहीं होगी क्योंकि कॉपर , आयरन की तुलना में कम क्रियाशील है। प्रश्न- 2 निम्नांकित अभिक्रिया में अपचायक पदार्थ का नाम क्या है? 2PbO(s) + C(s) ® 2Pb(s) + CO 2 (g) उत्तर- इस अभिक्रिया में अपचायक पदार्थ कार्बन है, क्योंकि यह PbO से ऑक्सीजन ग्रहण कर उसका अपचयन कर देता है। प्रश्न- 3 निम्नांकित किस प्रकार की अभिक्रिया है ? ...